Spread the love

मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर जिला समाहरणालय सहित विभिन्न कार्यालयों में हुई शोकसभा .  .  .

सरायकेला। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के असामयिक निधन पर राज्य सरकार द्वारा दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस लेकर जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में अधिकारीयों व कर्मियों द्वारा शोक सभा का आयोजन कर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा। बताते चले कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 6 एवं 7 अप्रैल को राजकीय शोक के दौरान उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं करने के तथा छः अप्रैल को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रखने के निर्देश दिए।

You missed