Spread the love

देबू दास हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा; दो पेशेवर

सुपारी किलर को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

 

स्क्रैप एवं बालू के कारोबार में वर्चस्व को लेकर कराई गई हिस्ट्रीशीटर देबू दास की

हत्या…

 

सरायकेला। बीते शुक्रवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप स्क्रैप कारोबारी देबू दास गोली मारकर की गई हत्या के मामले का खुलासा आदित्यपुर पुलिस ने कर लिया है। इस संबंध में हत्या करने के आरोपी दो सुपारी किलर देवाशीष दास एवं महावीर सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

साथ ही उक्त दोनों के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त देसी कट्टा, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अपराधी से स्क्रैप कारोबारी बने हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास स्क्रैप और बालू के व्यवसाय में अपना साम्राज्य बढ़ाने में लगा हुआ था। जो उसके प्रति बंधुओं को रास नहीं आ रहा था। इसी प्रतिद्वंदिता में उसके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उसकी हत्या कराई गई है।

मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे भी उपस्थित रहे। हालांकि सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कहीं ना कहीं देबू दास की हत्या को गैंगवार, स्क्रैप और बालू के कारोबार में वर्चस्व को लेकर कारण बताया जा रहा है। जिसका किंगपिन कौन है? इसका तफ्तीश जारी है।

Advertisements

You missed