उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार में आए 30 फरियादियों की
समस्याओं की सुनी फरियाद, त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश…
सरायकेला Sanjay । जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार साप्ताहिक जनता दरबार में आए 30 फरियादियों कि समस्याओं से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई अवगत हुए। उक्त कार्यक्रम के जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए फरियदियों की समस्याओ से उप विकास आयुक्त क्रमवार मिलकर आवेदन के माध्यम से अवगत हो उक्त मामलो के त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साप्ताहिक जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के नाम जोड़ने, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ विभाग सम्बन्धित मामले समेत कई मामले सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ विभाग में कार्यरत एएनएम कि एक समूह के द्वारा आवेदन के माध्यम से विगत मार्च माह से लंबित वेतन भुगतान हेतु उपायुक्त के नाम आवेदन दिया गया। जिस पर उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए उन्हें मुख्यालय को अपने स्तर से उक्त मामले सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।