Spread the love

जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धा पूर्वक मनाया बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती…

सरायकेला  SANJAY । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आदित्यपुर-2 अंतर्गत अंबेडकर चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष सभी कांग्रेसी एकत्रित होकर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता गोपाल प्रसाद उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आजादी के बाद दुनिया के संविधान का महान जानकार और मर्मज्ञ बताया। अंबुज कुमार ने कहा कि बाबा साहब भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच के साथ-साथ आर्थिक विषमता एवं घोर पूंजीवाद के भी खिलाफ थे। बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान ने भारत में समतामूलक समाज के निर्माण में अहम योगदान सुनिश्चित किया है। आज केंद्र की सत्ता सीन सरकार बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ करते हुए संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों को नष्ट करना चाहती है। जिसका कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रतिकार करेगी। मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव गोपाल प्रसाद ने कहा कि अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे दूरदर्शी राजनेता भारत में नहीं होते तो हमारा देश आज भी जात-पात भेद-भाव और आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ होता। बाबा साहेब द्वारा बनाया गया संविधान हमारे राष्ट्र का अमूल्य धरोहर है। भारतवासी मरते दम तक इसकी रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, जिला महासचिव खिरोद सरदार, मुकेश श्रीवास्तव, कुणाल राय, जिला सचिव प्रकाश मंडल, संदीप गोप, रमेश ठाकुर, वैजयंती बारी, नरेश कुमार सिंह, फूलों तायसुम, मुन्ना सिंह, रमेश बालमुचु, रमेश कुमार, अजय महतो, रवि कुमार, दीपक ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed