Spread the love

जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 12 नवंबर को

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल; मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम

में तैयारी शुरू; सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम…

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक; कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का जिलास्तरीय आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आगामी 12 नवंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन तथा मेगा परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन को लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम में व्यापक तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। मेगा परिसंपत्ति वितरण के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को ऑन-स्पॉट दिया जाएगा। साथ ही उनके बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त अरवा राजकनल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक किये। बैठक के दौरान कार्यक्रम के सफल संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने पदाधिकारीयो को सौंपी गई जिम्मेदारियो का निर्वाहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही। वही पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण:-
आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे प्रतिनियुक्ति स्थानों पर पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें और जारी संयुक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिन्हित लाभुक, जिन्हें योजनाओं का ऑन-स्पॉट लाभ दिया जायेगा, उन लाभुकों को मुख्य मंच तक व्यवस्थित तरीके से लायें और उन्हें पुनः निर्धारित स्थल पर बैठाना सुनिश्चित करायें। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान अलर्ट मोड़ में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए द्वार बनाए जायेगे। ताकि पब्लिक/जेनरल एवं वीआईपी व मीडिया एवं वीवीआईपी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

Advertisements

You missed