Spread the love

टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के ईचागढ़ प्रखण्ड

कमिटी का हुआ गठन …..

सरायकेला। ईचागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुमटांड़ में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान संघ की ईचागढ़ प्रखण्ड कमिटी का भी गठन किया गया। और साथ ही टेट विसंगति और समायोजन पर भी विस्तृत चर्चा की गई.

Advertisements

 

नवगठित प्रखण्ड कमिटी में देवनारायण गुप्ता अध्यक्ष, निर्मल चन्द्र महतो सचिव, उमाकांत दास और बलराम घाटवाल उपाध्यक्ष, परेश प्रमाणिक कोषाध्यक्ष, प्रियरंजन महतो प्रवक्ता एवं संगठन सचिव गणपति गोप को सर्वसम्मति से चुना गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रदेश वार्ताकार कमिटी सदस्य कुणाल दास ने नवगठित कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि चंद फर्जी लोगों की जमात ने सरकार को दिग्भ्रमित करते हुए टेट सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान से फिलवक्त मरहूम जरूर कर दिया। लेकिन इससे हताश होने की आवश्यकता नहीं है.

टेट पास सहायक अध्यापक सभी संवैधानिक मानकों पर खरा उतरते हुए सीधे समायोजन के हकदार हैं. हर तिलस्म को तोड़ कर टेट सफल सहायक अध्यापकों का समायोजन कराकर रहेंगे और इसके लिए एकजुट रहकर संघर्ष करना होगा. टेट पास संगठन ब्रिलियंट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की ब्रिगेड हैं और उन्हें रोक पाना नामुमकिन है. अब तक टेट पास सफल अध्यापकों ने निस्वार्थ भाव से सामूहिक संघर्ष किया। लेकिन अब जबकि अधिकार हनन की बात आई है तो पूरे दमखम के साथ उतरेंगे. टेट संगठन नये उत्साह के साथ और भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में अपने अभियान पर उतरेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण गुप्ता और संचालन प्रियरंजन महतो ने किया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों को प्रदेश कोर कमिटी सदस्य सत्यप्रकाश महतो, जिलाध्यक्ष बादल सरदार, जिला सदस्य अतुल चंद्र महतो, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक महतो, जिला कोर कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो एवं निर्मल चंद्र महतो आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पूरे प्रखण्ड से तमाम टेट सफल सहायक अध्यापक शामिल हुए.

Advertisements

You missed