कुड़मी समाज की बैठक में एसटी में शामिल करने की मांग हुई जोर, धर्मशाला में बैठक
13 को…
सरायकेला: सरायकेला के मौसीबाड़ी में मनोहर महतो की अध्यक्षता मे कुड़मी समाज के बुद्विजीवियो की एक बैठक हुई। जिसमें कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग प्रमुख रुप से उठी। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार कुड़मी जाति को जल्द से जल्द आदिवासी का दर्जा देते हुए अनुसूचित जनजाति में शामिल करे नही तो कुड़मी समाज द्वारा सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया सरायकेला खरसावां जिला कुड़मी समाज की बैठक 13 नवंबर को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में होगी। जिसमें कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पूरे जिले के सभी प्रखंडो से कुड़मी जाति के महिला पुरुष शामिल होंगे। मौके पर पूर्व मुखिया गुरुपद महतो, संतोष कुमार महतो, मोहन महतो, जितेंद्र महतो, गोराचंद महतो, तारिणी महतो, प्रकाश चंद्र महतो व घनश्याम महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।
