साप्ताहिक जनता मिलन में 100 फरियादियों से मिले उपायुक्त, त्वरित समाधान के दिए निर्देश….
उपायुक्त ने पंचायतवार आयोजित किए जा रहे आपकी योजना
आपकी सरकार आपके कार्यक्रम में भाग ले सरकार के
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का किया अपील….
सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालय भवन स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 100 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के पास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त कोविड मानको का अनुपालन सुनिश्चित कर आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से लोगो की समस्याओं से अवगत हुए।
जिसमें कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांतरित किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, अंचल कार्यालय, स्वास्थ विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, समाजिक सुरक्षा समेत कई विभाग से संबंधित मामलो से उपायुक्त अवगत हुए। उक्त मामलो के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित करते हुए उक्त मामलो में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने जनता दरबार में आए फरियादियों से राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रखंड के सभी पंचायतो में आयोजित किए जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपने पंचायत में निर्धारित तिथि को आयोजित किए जा रहे शिविर में उपस्थित हो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा अपने योग्यतानुसार योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की। उपायुक्त ने लोगो से अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया।