Advertisements

मदरसा इमदादुल इस्लाम में जलसा ए दस्तारबंदी का हुआ आयोजन . . .
सरायकेला। सरायकेला के राजबांध स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम में जोर शोर से जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। साथ ही जमीयत ए उलेमाए हिंद के हजरत मौलाना असजद मदानी द्वारा मदरसा के संगे बुनियाद रखी गई। इस मौके पर मदरसे से हाफिज की पढ़ाई पूरी किए 11 बच्चों को पगड़ी पहनाकर हाफिज ए कुरान से नवाजा गया। मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौलाना मुजफ्फरुल इस्लाम, अकबर अली, शब्बीर हुसैन, आबिद शम्स, अब्दुल्ला, फिरोज, इमरान, रहमान, मंजर साबान, निशू शहीद राजबांध के सभी नौजवानों का सराहनीय योगदान रहा।
