Spread the love

केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध झामुमो का जिला समाहरणालय के

समक्ष हल्ला बोल; मंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा सरकार को लिया

आड़े हाथों…

सरायकेला Sanjay : केंद्रीय एजेंसियों द्वारा झारखंड में मुख्यमंत्री समेत महागठबंधन दल के नेताओं को निशाना बनाए जाने के मुद्दे का विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार समेत केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध हल्ला बोला गया. सरायकेला जिला मुख्यालय में जिला समाहरणालय के समक्ष राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की प्रमुख उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद सबसे ज्यादा जनसमर्थन से चुनी गई हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अपदस्थ करने का घृणित प्रयास भाजपा केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

जिनके मंसूबों को झारखंड की धरती पर कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने के बदले चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। इसके लिए विधायकों को तोड़ने के प्रयास से लेकर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे-जैसे सरकार अपने वादों के अनुरूप जनहित का कार्य तेजी से करते जा रही है। विपक्ष की हताशा बढ़ती जा रही है और गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों चुनाव आयोग, ईडी एवं आयकर विभाग की गतिविधियां तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की पिछले 6 महीने की भूमिका पर नजर दौड़ाई जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि उनका एकमात्र उद्देश्य चुनी हुई सरकार को गिराना है। जिसमें गौर करने वाली बात है कि उनके हर गोपनीय कदम की जानकारी भाजपा नेताओं कि ट्वीट से मिलती है। इतना ही नहीं राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी भाजपा नेताओं ने बदनाम करने कि कोई कसर नहीं छोड़ी। जिनके खिलाफ लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई गई।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। जिसमें एक स्वर में केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध कड़ा विरोध जताया गया। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार और एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां झारखंड में चुनी गई लोकप्रिय गठबंधन के सरकार को बीते 6 महीने से लगातार बेवजह परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ईडी ,इनकम टैक्स जैसे केंद्रीय एजेंसियां आज भाजपा की कठपुतली बनी हुई है। मंत्री ने कहा कि आज झारखंड सरकार शहर से लेकर गांव तक अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है. ऐसे में सरकार को प्रभावित करने की नाकाम साजिश निंदनीय है. इस अवसर पर इचागढ़ विधायक सविता महतो एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा तथा विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु एवं लिपू महंती प्रमुख उपस्थिति में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, छायाकांत गोराई के नेतृत्व में जनता द्वारा चुने गए सरकार को बेवजह परेशान करने के विरुद्ध एक मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया। ताकि वे लोकतांत्रिक सरकार के अस्तित्व को बचाए रखें. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, उपाध्यक्ष सुखराम हेंब्रम, रंजीत प्रधान, छाया कांत गोराई, गोपाल महतो, सचिन महतो, महेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु, लिपू महंती सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed