मोदक समाज ने की इष्टदेव गणपति बप्पा की पूजा अर्चना….
सरायकेला : सरायकेला के मोदक समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर धर्मशाला रोड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया। मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज द्वारा अपने इष्टदेव गणपति बप्पा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।
बताया गया प्रतिवर्ष सरस्वती पूजा वसंत पंचमी से पूर्व दिवस पर मोदक समाज द्वारा गणेश उत्सव मनाया जाता है। गणेश उत्सव के इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति व समृद्वि की कामना किए। इस अवसर पर मोदक समाज के सुरज मोदक,बासु मोदक,सुमित मोदक,सुमन मोदक,अमित मोदक,विष्णु मोदक,दीपक मोदक,गुना मोदक,राकु मोदक,विक्रम मोदक,वासुकी मोदक,चंदन मोदक,अजीत मोदक व गुना मोदक समेत अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
