विश्व जल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन;10 जल साहियाओ को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित….
दिदिया जल संरक्षण एवं जल के महत्व के प्रति महिलाओ को करें
जागरूक: उपायुक्त…
सरायकेला। उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि जीवन मे पानी का जीवन तुल्य महत्त्व है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि भविष्य में भी पानी की समस्या ना हो। और इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए 2024 तक यह प्रयास है कि हर घर नल जैसी सुविधा को उपलब्ध कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि ये सभी की जिम्मेदारी है कि आपसी समन्वय स्थापित करते अपने आस पास एवं रिश्तेदारों को जल की महत्वता,जल के गुणवत्ता एवं जल संरक्षण जैसी विभिन्न बिन्दुओ के संबंध में जानकारी देते हुए जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम के कनीय अभियंता रामनरेश पासवान द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्य बेहतर रूप से किया जा रहा है। और इस अभियान के तहत जिले के चार प्रखंड प्रखंडो सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, कुचाई के कुल 60 गांव में जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता के प्रति वॉटर टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तथा जल सहिया दीदिओ द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले के सभी जल सहिया दीदीयों को वाटर टेस्टिंग किट उपलब्ध कराया गया है। ताकि वह सभी पंचायत में जाकर पानी की गुणवत्ता का जांच कर सके। जिससे यह जानकारी मिल सके कि यह पानी पीने योग्य है अथवा नहीं। शेष जो पानी पीने योग्य नहीं है, उसे दिनचर्या के बाकी कार्यो में इस्तेमाल किया जाए।ज्ञात हो कि जिले में कुल 111 में से 96 किट का वितरण किया जा चुका है। साथ ही सभी जलसहिया दीदिओ को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। इस 1 वॉटर टेस्टिंग किट के द्वारा विभिन्न माध्यम से कुल 100 टेस्ट सैंपल की जांच की जा सकती है।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा जिले में बेहतर कार्य कर रही 10 जलसहिया दीदियों विनीता महतो,ममता महतो, नर्मदा महतो,संगीता महतो,सुनीता महतो,शांति मुंडारी,रीना देवी, रायमुनि सरदार, सुनारी सरदार एवं जयदी बोदरा को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं दीदियो से कहा कि पेयजल एवं स्वक्षता विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल प्रदान करने हेतु की जा रही प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल एवं साफ सफाई से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ्य विद्यालय अभियान के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। ताकि विद्यालयों में भी बेहतर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा कि पूर्व से सभी संचालित योजनाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर उसे जल्द पूर्ण करें। तथा प्रखंड स्तर पर बैठक कर तथा टीम गठित कर इसके प्रति कार्य करें एवं जल से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत आने पर उस पर उसका त्वरित समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में DSWO शिप्रा सिन्हा, पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकरा,सम्बंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सहिया एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
