Spread the love

 

संपूर्ण अंग दान देने वाली देश की 901वीं दानदाता बनी स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी; मारवाड़ी समाज ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि।

सरायकेला Sanjay । मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रही स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी का अंतिम समय भी मानव सेवा करते हुए गुजर गया। जिसे एक जीवन का श्रेष्ठ दान बताया गया। बताया जा रहा है कि जीवन के अंतिम समय में शरीर के संपूर्ण अंगों का दान करने वाली देश की 901वीं दानदाता स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी रही। जिससे तत्काल ही 4 मरीजों को जीवनदान भी मिल सका। 2जिसमें उनके हार्ट, दोनों किडनी, लीवर और क्रोनिया के दान से 4 मरीजों को जीवनदान मिलने की बात बताई जा रही है।2
बताते चलें कि बीते 17 सितंबर को सरायकेला के हंसाहुड़ी के समीप एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी होने के बाद स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी को ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर के बाद एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था। परंतु एक लंबे संघर्ष के बाद भी उन्होंने मौत से जंग हार गई। बताया जा रहा है कि जब डॉक्टरों ने जिंदगी की उम्मीद कम बताई। तब उनकी इच्छा अनुसार उनके पति रमन चौधरी और पुत्र की सलाह पर उनके अंगों को दान करने का निर्णय लिया गया।
बताते चलें कि सरायकेला के सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान निभाने वाली सरायकेला-खरसावां जिले के पूर्व उपायुक्त रविंद्र अग्रवाल की बड़ी बहन स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी सरायकेला मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रह चुकी हैं। और अपने अध्यक्षीय काल में नेत्रदान एवं अंगदान के लिए अनेकों प्रयास उनके द्वारा किया गया था। कुशाग्र बुद्धि की धनी स्वर्गीय सरिता चौधरी को चर्चित टीवी सीरियल कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में भी दो चरणों में सफलता मिली थी।
इसे लेकर सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी समाज द्वारा संयुक्त रुप से शोक सभा कर स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में उनके तैलीय प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उनके अंगदान करने की इच्छा को सलाम किया। उन्होंने कहा कि अंगदान कर स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी ने अग्र समाज ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आज जिस समाज में लोग नेत्रदान और रक्तदान करने से भी कतराते हैं, वही स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी ने अंगदान कर समाज के लिए प्रेरणा दी है। रेखा सेक्सरिया ने मारवाड़ी महिला समिति के उनके कार्यकाल के दौरान चलाए गए नेत्रदान की मुहिम को याद किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने उनकी चौमुखी प्रतिमा को याद किया। वही मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने उनके सौम्य स्वभाव, सत्कर्म और परोपकारी जीवन को प्रेरणादाई बताया। श्रद्धांजलि सभा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, अरुण सेक्सरिया, राजू अग्रवाल, विष्णु चौधरी, रतन चौधरी, आशीष अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विकास चौधरी, विकास अग्रवाल, केशव चौधरी, यतीराज बुधिया, अनमोल चौधरी एवं कमल चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अंगदान जैसे महादान करने वाली महान महिला स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी की याद में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि हम उन्हें कभी भुला ना पाएंगे।

Advertisements

You missed