जेएसएलपीएस के अंतर्गत कार्यरत बीसी एजेंट दीदी, एमबीके सेतु दीदी एवं एक्टिव वूमेन दीदी को नहीं मिला है
सात-आठ महीनों से मानदेय, आर्थिक स्थिति दयनीय।
Saraikela – । सरायकेला के जेएसएलपीएस विभाग अंतर्गत कार्यरत बीसी एजेंट दीदी, एमबीके सेतू दीदी एवं एक्टिव वूमेन दीदी को पिछले सात-आठ महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
वहीं किसी किसी को पिछले वर्ष का मानदेय अभी अभी तक नहीं मिला है। जबकि विभाग द्वारा हर महीना काम का वर्क डन भी मांगा जाता है। और कई बार एक ही साथ लंबित मानदेय का रिपोर्ट भी मांगा जाता है। परंतु विभाग से संपर्क करने पर प्रखंड अधिकारियों द्वारा बोला जाता है कि आप लोगों का मानदेय का रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के यहां लंबित है। और कोई कहता है आप लोगों का फाइनेंस जल विभाग में मानदेय लटका हुआ है। ऊपर के अधिकारियों से संपर्क करने की बात कह कर मामले को टाल दिया जाता है। जबकि दूसरे जिलों में सभी को मानदेय मिलने की बात बताई जा रही है।
घर का सारा काम छोड़कर ऐसी महिलाएं अल्प मानदेय पर फील्ड में काम करने जाती हैं। बीसी एजेंट दीदी संगीता दास कहते हैं कि दिसंबर 2020 से उन्हें अभी तक जेएसएलपीएस विभाग द्वारा एक बार भी मानदेय नहीं दिया गया है। जबकि पूरे ब्लॉक का सभी बीसी सखी दीदी को मानदेय नहीं मिला है। बिना मानदेय का काम करना कठिन हो गया है। जबकि विभाग के सभी स्टाफ को समय से मानदेय मिल रहा है।
उन्होंने कहा है कि फील्ड में काम कर दीदी को मानदेय नहीं मिलना काफी दुखद है। यदि 1 सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो सभी भुक्तभोगी विभाग के समक्ष धरना देंगे। और अपने क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि को जानकारी देकर आगे की रणनीति बनाएंगे। इसे लेकर आयोजित बैठक का संचालन बीसी सखी दीदी संगीता दास, मालती महतो, भारती महतो, मेम प्रधान, सेतु दीदी बिंदु महतो ने किया।