Spread the love

जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में आयोजित रोजगार मेला-2023 का मंत्री चंपाई सोरेन ने किया उद्घाटन; 2100 का हुआ रजिस्ट्रेशन; 1118 आवेदन हुए शॉर्टलिस्ट; 118 का नियुक्ति के लिए हुआ चयन . . .

स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार प्रयासरत; योजनाओं का लाभ लें सरकार के प्रयास को सफल बनाएं युवा: चंपाई सोरेन।

सरायकेला। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में आयोजित रोजगार मेला का आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा तथा उपायुक्त अरवा राजकमल, वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला सनद कुमार अचार्य उर्फ टुलु एवं अन्य उपस्थित रहे। आयोजित रोजगार मेला में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा कुल 25 से अधिक स्टाल लगाए गए। जिनमे संध्या चार बजे तक कुल 2100 रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें कुल पंजीकृत आवेदनों में 1118 आवेदन शॉर्टलिस्ट किया गया। वही 118 आवेदनों को अंतिम नियुक्ति के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन क्रम में उपायुक्त ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थानीय निजी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिलाना रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने मेला में आए किशोर किशोरियों को आगे आकर विभिन्न स्टॉल पर निरीक्षण कर अपने योग्य पद के लिए आवेदन करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में सभी निजी संस्थानों के साथ बैठक कर सरकार के नियोजन नीति नियमावली से अवगत कराया गया है। सभी स्थानीय निजी संस्थान रिक्त पदों पर नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दें। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी निजी संस्था से रिपोर्ट मांगी जाएगी कि किस संस्थान में नियम नियमावली के अनुपालन कर रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है।
कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक दशरथ गागराई, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने-अपने मंतव्य रखे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्राथमिकता के आधार पर यहां के स्थानीय आदिवासी मूलवासियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर कृत संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत शिविर लगाकर एक ओर जहां जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के हाथों में रोजगार देकर उनका जीवन सुखमय बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खनिज सम्पदाओ से भरा राज्य है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा इच्छुक लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विभिन्न माध्यम से ऋण प्रदान किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके। ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। अपने संबोधन क्रम में उन्होंने निजी कंपनियों द्वारा सरकार को किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अब मौका है कि सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने में निजी संस्थान का सहयोग अपेक्षित है। रिक्त पदों पर सरकार के नियोजन नीति नियमावली के आधार पर 75% स्थानीय बेरोजगार युवाओं का नियुक्ति करें।
कार्यक्रम के अंत में रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु चयनित कुल 118 युवक-युवतियों के बीच मंत्री चंपाई सोरेन ने नियुक्ति पत्र का वितरण कर उन्हें नए जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। इसके बाद मंत्री चंपाई सोरेन ने जिले के विकास योजनाओं (लघु सिंचाई विभाग से 38, कल्याण विभाग से 13 और वन विभाग की एक योजना की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य (टुलु) के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed