एनएमओपीएस का पेंशन चेतना यात्रा सह जिला अधिवेशन 13
को; तैयारियों को लेकर की गई बैठक…..
सरायकेला। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस झारखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आगामी 13 मार्च को एनएमओपीएस जिला इकाई द्वारा पेंशन चेतना यात्रा सह जिला अधिवेशन का कार्यक्रम किया जाएगा। नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन की जिला कोषाध्यक्ष हरे कृष्ण महतो की अध्यक्षता में नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में की गई।
बैठक में संगठन के जिला संयोजक अमित कुमार महतो द्वारा जिले के सभी पेंशन विहीन कर्मियों एवं अधिकारियों से उक्त अधिवेशन में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया। कहा गया कि इस कार्यक्रम में पूरे जिले के सरकार के विभिन्न विभागों में 2004 के बाद बहाल कर्मचारी अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उपस्थित होंगे। साथ ही कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी विभागों के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में सरायकेला प्रखंड संयोजक मृत्युंजय कर, जिला सहसंयोजक वासुदेव राम, नारायण कुमार, सुशील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विचित्रानंद प्रधान, विराजमय मंडल, मित्रा सोरेन, मनोज कुमार महतो, कामदेव महतो एवं एवं रंजीत कुमार रविदास एनपीएस कर्मी उपस्थित रहे।