चौथे नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के सिकंदर महतो ने जीता गोल्ड; मनोज कुमार चौधरी ने दी बधाई…
सरायकेला। कुरुक्षेत्र में आयोजित चौथे नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के सिकंदर महतो ने गोल्ड मेडल और चेती मार्डी ने सिल्वर मेडल जीत कर जिले सहित राज्य का नाम रोशन किया है। इसे लेकर भाजपा सरायकेला विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने सिकंदर महत्व और चेती मार्डी दोनों को ही बधाई देते हुए कहा है कि मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करने के साथ-साथ दोनों ने झारखंड कि सवा तीन करोड़ जनता को गौरवान्वित किडनी का काम किया है। बताते चलें कि सिकंदर महतो सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव हैं। और एथलेटिक्स के गतिविधि में जिले में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
