Spread the love

बुरुडीह में सोना मां पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन…

सरायकेला: खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत बुरूडीह गांव में रविवार को सोना मां पुस्तकालय खोला गया।पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया रुईबारी माझी व पंचायत समिति सदस्य सुनीता महतो समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र महतो (गोल्ड मेडलिस्ट) के द्वारा भेंट स्वरूप 21 किताबें प्रदान किए एवं उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है। अध्यापक सदानंद सतपथी ने कहा हमारे पंचायत के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन एक पुस्तकालय से वंचित था जो कि आज सोना मां पुस्तकालय के तहत पूर्ण हुआ। पुस्तकालय के संस्थापक कपिलदेव महतो ने सभी सक्षम लोगो से कम से कम एक पुस्तक पुस्तकालय को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मौके पर सुबोध पति, प्रभात सिंह स्वांसी, लोकनाथ महतो, डोमन महतो, राकेश पहाड़ी, विशाल महतो, नीलकंठ नायक, मौसमी दास, स्वरूप प्रसाद सहदेव, देवाशीष नायक, शिवा महतो, पंकज साहू, धनंजय साहू, आकाश, मदन, सुमित व अश्विनी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed