Spread the love

शिक्षकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता रखने को लेकर शिक्षक संघ ने उपायुक्त

को सौंपा ज्ञापन….

सरायकेला Sanjay। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता से अधिक सरप्लस शिक्षक एवं जोन 1, जोन दो या जॉन 3 में 1 फरवरी 2022 को 6 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता रखने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में जिला महासचिव मानिक प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सरायकेला अंचल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा का एक प्रतिनिधिमंडल इसे लेकर उपायुक्त से मिला। सौंपे गए ज्ञापन में कुल 6 बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया गया है कि स्थानांतरण के लिए जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षक संघ ओके दो प्रतिनिधियों को पूर्व की भांति आमंत्रित किया जाए। जोन 4 और जोन 5 में 5 वर्ष या उससे अधिक सेवा दे चुके शिक्षकों को स्थानांतरण की बाध्यता से मुक्त रखते हुए ऐच्छिक स्थानांतरण का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। पारदर्शी एवं भेदभाव रहित स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए मानदंड के अनुरूप काउंसलिंग आयोजित कर प्राथमिकता अंक के आधार पर निर्मित वरीयता सूची के आधार पर निष्पादित किया जाना चाहिए। कार्यभार और कोरोना काल के पश्चात 45 प्लस आयु वर्ग के शिक्षक बीपी, शुगर, मानसिक तनाव, गर्दन दर्द और कमर दर्द जैसी विभिन्न शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से उक्त आयु वर्ग के शिक्षकों को दुरुह क्षेत्र जोन 5 म़े पदस्थापन से मुक्त रखना शैक्षिक दृष्टिकोण से भी अच्छा रहने की बात संघ द्वारा कही गई है। इसके अलावा अन्य मांगों के साथ संघ ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह उपायुक्त से किया है।

Advertisements

You missed