Spread the love

प्रखंड आयुष मेला के सफल आयोजन को लेकर जिला चिकित्सा

पदाधिकारी ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ की बैठक….

सरायकेला Sanjay । जिले के इचागढ़ एवं खरसावां प्रखंड में आगामी 26 एवं 27 नवंबर को दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन को लेकर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।

बताया गया कि उक्त दोनों प्रखंडों में आयोजित होने वाले प्रखंड आयुष मेला का उद्देश्य राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारी ओं के कारण होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोग आदि स्वास्थ्य जागरूकता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाना और लाभान्वित करना है।

बैठक में मुख्य रूप से होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनय चंद्र माझी, डॉ कुमारी निर्मला होनहागा, डॉ जया कुमारी, डॉ गौरी माझी, डॉ शांति कुमारी, डॉ पंकज कुमार, डॉ डिंपल कुंकल, डॉ माखन लाल साहू, डॉ सविता सिंह, डॉ वासिम अकरम, डॉ प्रभा रानी महतो, सीताराम सरदार, बिजली रजक, पंचानन दास एवं श्रीमती हाईबुरु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed