आश्रम विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय और आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा . . .
सरायकेला SANJAY। समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला-खरसावां के तत्वाधान जिले में संचालित आश्रम विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय और आवासीय विद्यालयों के कक्षा छठवीं, सातवी एवं आठवीं मे शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए 2 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में कुल 868 नामित परीक्षार्थियों में से 826 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में कुल नामित 783 परीक्षार्थियों में से 742 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। और 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई बताई गई।
Related posts:
