अंचल अधिकारी और सीडीपीओ की
अगुवाई में सरायकेला प्रखंड
कार्यालय से पोषण जागरूकता रथ
रवाना….
सरायकेला Sanjay : महिला एवं बच्चों के लिए अच्छे पोषण के सामान्य लक्ष्य की दिशा में प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पांचवी बार पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम “महिला एवं स्वस्थ और बच्चा और शिक्षा” है।
इसके साथ ही पोषण माह को प्रत्येक पंचायत के सुचारू रूप में भी शुरू करना है। बच्चे पोषण और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का संदेश हर गली हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रखंड कार्यालय सरायकेला से पोषण जागरूकता रथ सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला द्वारा रवाना किया गया।
पोषण का उद्देश्य 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं तथा किशोरियों में कुपोषण को दूर करना तथा पोषण संबंधी सुधार सुपोषित भारत का निर्माण करना है। मौके पर अन्य अधिकारी और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।