Spread the love

जिला समाहरणालय पहुंचने वाले लोगों को नहीं मयस्सर हुआ

एक गिलास पानी तक, कार्यालय स्थानांतरण रोकने की मांग को

लेकर धरने पर बैठे स्थानीय दुकानदार सहित 2 पंचायतों के

सैकड़ों ग्रामीण….

 

सरायकेला Sanjay । जिला कलेक्ट्रेट से रजिस्ट्री ऑफिस और डीटीओ ऑफिस का सरायकेला बाजार क्षेत्र के नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में किए जा रहे स्थानांतरण का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय के आसपास गौरांगडीह में स्थापित दुकानदारों सहित दो पंचायतों बड़ाकांकड़ा और ईटाकुदर के सैकड़ों ग्रामीण जिला समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। सभी ने मौके पर एक स्वर में कहा कि जिला कलेक्ट्रेट से रजिस्ट्री ऑफिस और डीटीओ ऑफिस का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किए जाने की उनकी एकमात्र मांग है। क्योंकि ऐसा होने से उन सभी के परिवारों के समक्ष रोजी रोटी की विकट समस्या खड़ी हो जाएगी। उक्त दोनों विभाग उपायुक्त कार्यालय के अंग है।

इसलिए नियमानुसार उपायुक्त कार्यालय के कैंपस में ही उक्त दोनों कार्यालयों का संचालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा उक्त दोनों कार्यालयों के कारण ही लोगों के जिला कार्यालय आने जाने से स्थानीय रोजगार के कारण 30 से 40 परिवारों का गुजारा चलता है। जिससे तकरीबन 400 लोग प्रभावित हो रहे हैं। उक्त दोनों कार्यालयों के जिला समाहरणालय से स्थानांतरण किए जाने के बाद प्रभावित घरों का चूल्हा तक बंद हो जाएगा। धरने पर बैठे सभी प्रभावितों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उन्हें कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर प्रभावित दुकानदार और ग्राम वासियों में उपस्थित रहे राकेश महतो, जितेन महतो, सोहन महतो, सूरज कुमार महतो, प्रवीण महतो, सनातन महतो, मनोज नायक, अजय महतो, अमित महतो, साजन बारीक, गुरु चरण महतो, भारत महतो, धीरज महतो सहित अन्य सभी ने बताया कि चिर परिचित मांगों को लेकर उपायुक्त एवं मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन दिया गया है।

बताते चलें कि जिला समाहरणालय के आसपास छोटे बड़े दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजारा चलाने वाले दुकानदारों के धरने पर बैठ जाने के बाद सभी दुकाने बंद रही। जिसके कारण अपने आवश्यक कार्यों से जिला समाहरणालय पहुंचने वाले लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ। और ऐसे में परेशान लोग 4 किलोमीटर दूरी तय कर सरायकेला बाजार पहुंच कर ही चाय पानी और नाश्ता भोजन कर पाए।

Advertisements

You missed