कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शौचालय गंदगी से भरा, छात्राओं को जाना पड़ता है
अपने अपने घर….
सरायकेला Saraikela : सरायकेला बस स्टैंड स्थित राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित शौचालय की स्थिति इस्तेमाल करने लायक नहीं है। स्कूल की छात्राओं को शौच के लिए अपने अपने घर जाना पड़ता है या फिर आस पास के घर जाना पड़ता है। गंदगी के कारण शौचालय को बंद कर दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन से कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने इस ओर कोई पहल नहीं की। अभिभावकों ने इसकी शिकायत भाजपा नगर महामंत्री सह सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी से की।शिकायत मिलने पर सुमित चौधरी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से मुलाकात की और विद्यालय जाकर देखा तो वास्तव में शौचालय इस्तेमाल करने योग्य नहीं है। और छोटे बच्चे खुले में लघुशंका करते हैं l शौच करने उन्हें घर जाना पड़ता है। 6-7 घंटे से ज्यादा विद्यालय में रहने के दौरान सभी बच्चे को पेशाब करने या शौच के लिए घर जाना ही पड़ता हैl इस विद्यालय में कक्षा 9 एवं 10 की छात्राएं भी पढ़ते है l शौच करने के लिए अचानक कहीं भी जाना बड़ी बच्चियों के लिए सोचने वाली बात होगीl आगामी नगर पंचायत चुनाव हेतु इसी विद्यालय को वार्ड संख्या 6 का मतदान केंद्र भी बनाया गया है। इसके मद्देनजर यह विद्यालय में शौचालय होना भी अति आवश्यक हैl इस संबंध में सुमित चौधरी ने उपायुक्त अरवा राजकमल एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया है। ताकि छात्राओं को शौच आदि के लिए परेशानी न हो। आगामी मतदान हेतु शौचालय भी इस्तेमाल होगा।