Spread the love

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा फर्स्ट ऐड को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम

का किया गया आयोजन

 

सरायकेला: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां द्वारा बीएपीएल रोटोटेक प्राइवेट लिमिटेड गम्हरिया में प्राथमिक उपचार को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से उपस्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव देवाधिदेव चटर्जी ने प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के नियम गुण व फ‌र्स्ट एड में क्या-क्या कार्य करने चाहिए इसकी पूरी जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भगदड़ की स्थिति में कैसे सुरक्षित बाहर निकला जाए। इसके अलावा दूसरे लोगों को ऐसे में कैसे बचाया जा सकता है। श्री चटर्जी ने बताया कि किसी भी कंपनी में कार्य कर रहे अधिकारी व श्रमिको के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आवश्यक है। ताकि आपातकाल में किसी का जान बचाया जा सके।

उन्होने बताया दुर्घटना के बाद प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी नही होने से लोगो को कई बार अपनी जान गंवाना पड़ता है। प्रशिक्षण में उपस्थित सीएचसी गम्हरिया के चिकित्सक डॉ दिलीप महतो ने भी प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण आयामो की जानकारी दी। बताया गया कि प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दयाशंकर मिश्रा,एएनएम रेणु कुमारी व प्रमिला कुजूर समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed