Spread the love

मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के असामयिक निधन पर झामुमो प्रखंड कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा . . .

सरायकेला। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के असामयिक निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, मधुसूदन तापे, दुर्गा हाईबुरु एवं अजीत प्रधान की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से समूचा प्रदेश शोकाकुल है।

You missed