144 छात्रो के लिए दो कमरे; कैसे हो पढ़ाई; जिला पहुंचे शिक्षा सचिव ने दो कमरे और
बनाने के दिए निर्देश; शिक्षा सचिव के आने से जिले के विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप…
सरायकेला। जिले के शांतिनगर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में 144 छात्र-छात्राएं नामांकित है। इतने छात्रों को दो ही कमरों में भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर पढ़ाया जा रहा था। जिसे देखकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार भड़क गए। और उन्होंने तुरंत ही उक्त विद्यालय में दो अन्य कमरों का निर्माण करवाने का निर्देश दे दिया। उक्त निर्देश के बाद शिक्षकों में इस बात की खुशी देखी गई कि अब विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त दो कमरे मिलेंगे। हालांकि वे विद्यालय में दस मिनट ही रुके और शिक्षकों व छात्रों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। और फिर दूसरे विद्यालय के निरीक्षण के लिए निकल गए। शिक्षा सचिव के रवि कुमार मुख्यालय में मंगलवार की सुबह अपने बाडी गार्ड के साथ 8.35 बजे ही पहुंच गए और जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को अपने साथ लेकर पहले विद्यालय का निरीक्षण उन्होंने नौ बजे शुरू किया। इसके तहत शिक्षा सचिव सबसे पहले सरायकेला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मांगुडीह पहुंचे। जहां विद्यालय में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के बच्चों से पठन-पाठन और मध्यान्ह भोजन का हाल जाना। जिसके बाद आवश्यक निर्देश देते हुए शिक्षा सचिव प्राथमिक विद्यालय संजय पहुंचकर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्कूल के पठन-पाठन, परिसर की स्वच्छता, पेयजल एवं शौचालय, मध्याह्न भोजन सहित विभिन्न चीजों की जानकारी ली। शिक्षा सचिव निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षा के बच्चों से प्रश्न भी पूछे और सहजता से नियमित रूप से स्कूल आने की अपील की। वे 11.15 बजे तीनों विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद चले गए। उनके जाने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को अलर्ट मोड में रहे जिले के शिक्षा विभाग के कार्यालय और विद्यालयों के शिक्षकों को यह नहीं पता था कि शिक्षा सचिव किस विद्यालय का निरीक्षण करने जाएंगे? जिसे लेकर सभी जगह सजगता देखी गई।
