Spread the love

नियमितीकरण की मांग को लेकर जिले के अवैतनिक चौकीदारों

ने जिला समाहरणालय के समक्ष दिया धरना….

सरायकेला Sanjay । झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिले के अवैतनिक चौकीदारों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठे। मंगलवार को अपनी लंबित मांग को समर्थन देते हुए जिले के अवैतनिक चौकीदार जिला समाहरणालय के बाहर एकत्रित हुए और राज्य सरकार से सेवा नियमितीकरण तथा अन्य मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जिले के सभी चौकीदार अवैतनिक रूप से कार्य कर रहे हैं।

जिससे उनके परिवारों को घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। राज्य सरकार उनके मांग पर सकारात्मक विचार करें। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री रामचंद्र प्रधान ने कहा कि कुल 26 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 7 नवंबर को झारखंड राज्य के सभी राजपत्रित कर्मचारी रांची मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होंगे। तथा रैली निकालकर राजभवन के समीप डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क में पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर जयराम मुर्मू, मुकुंद उरांव, आदित्य कुमार महतो, सुशांत कुमार पति, लालू महतो, फागू सुरेन, कनाई बेहरा, अरविंद सतपति, सुग्रीव महतो, संतोष तांती एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed