Spread the love

कोविड-19 जागरूकता को लेकर गुराडीह में हुई ग्राम सभा

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के मूरुप पंचायत अंतर्गत गुराडीह गांव में कोविड-19 जागरूकता को लेकर ग्राम सभा की गई। ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार सिंहदेव की अध्यक्षता में की गई उक्त ग्राम सभा में पंचायत वॉलिंटियर संध्या महतो एवं ममता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम प्रधान द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

मौके पर उन्होंने कोरोना को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी ग्रामवासियों को कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य है। जो ग्रामवासी अभी तक फर्स्ट वैक्सीन नहीं लिए हैं, वे आगामी 25 फरवरी तक मुरूप पंचायत पीएचसी में जाकर निश्चित रूप से वैक्सीन ले ले। पंचायत वॉलिंटियर संध्या महतो एवं ममता देवी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा गया कि जो व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित हैं और वैक्सीन नहीं लिए हैं।

उन्हें इलाज के लिए कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सा राशि प्रदान की जाएगी। ग्राम सभा बैठक में सहिया सावित्री कर्मा, शिक्षिका लक्ष्मी कुदादा, पूर्व वार्ड सदस्य लक्ष्मण हेंब्रम, राहुल पूर्ति, जगन्नाथ पूर्ति, दर्शन हेंब्रम, लखीराम हेंब्रम, प्रेम हेंब्रम, सरस्वती पूर्ति एवं बलेमा पूर्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed