कांड्रा डोकाकुली में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…
सरायकेला : कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा डोकाकुली निवासी संदीप कुमार महतो ने रविवार की रात करीब दस बजे अपने कमरे के छत पर लगे हुए पाइप के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं मृतक का चचेरा भाई रात ग्यारह बजे उसके कमरे में गया तो पाया कि संदीप कुमार महतो का शव रस्सी के सहारे लटक रहा है। यह सब देखने के बाद उसने तुरंत ही परिजनों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस ने सुसाइडल नोट बरामद किया है। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी जिन्दगी से तंग आकर इस दुनिया को छोड़कर जा रहा है। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी खुशहाल हो जाएगी। सुसाइडल नोट प्राप्त करने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी व घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की लेकिन खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मृतक की पत्नी के अलावा उसके परिवार में एक 7 वर्षीय बेटी एवं 5 वर्षीय पुत्र है। मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। घटना की सूचना के बाद पत्नी मायके से ससुराल लौट गई है। घटना के वक्त संदीप कुमार महतो घर में अकेला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Related posts:
