सरकारी समारोहों में अभिवादन के लिए अब होगा “जोहार” शब्द का प्रयोग…
सरायकेला Sanjay। राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं सरकारी समारोहों में अभिवादन के लिए “जोहार” शब्द का प्रयोग किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इसके दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि झारखंड की पहचान एक जनजातीय बाहुल्य राज्य के रूप में है।
झारखंड राज्य की संस्कृति में “जोहार” बोलकर अभिवादन किए जाने की परंपरा है। जो इस राज्य की विशिष्ट संस्कृति एवं समृद्ध परंपरा को प्रतिबिंबित करता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं सरकारी समारोहों में अभिवादन के लिए “जोहार” शब्द उपयोग किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी प्रकार के राजकीय कार्यक्रम एवं सरकारी समारोह में गणमान्य अतिथियों के स्वागत के लिए पुष्पगुच्छ या अकेला पुष्प का उपयोग नहीं किया जाए। इसके लिए पौधा, पुस्तक, शॉल या मोमेंटो देकर स्वागत किया जा सकता है।
Related posts:
