Spread the love

नपं कार्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर दिलाई

गई शपथ…..

सरायकेला Sanjay । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को चरितार्थ करने के उद्देश्य से सराइकेला नगर पंचायत कार्यालय में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षख मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में सभी ने सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करने का शपथ लिया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि मानव जीवन अत्यंत दुर्लभ है। इस प्रकार से इसे बेकार जाने ना दें।

Advertisements

जब भी वाहन चलाएं सुरक्षित चलाएं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने से हो रही है। इसलिए उन्होंने नशा सेवन कर वाहन न चलाने का सभी से आग्रह किया। क्योंकि दुर्घटनाएं एक का होता है परंतु जीवन भर दुख परिवार को होता है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद विकास चौधरी, जुगल तापे, सपन कामिला, गौतम नायक, मीरा बारीक, सुजाता महंती, सविता पटनायक, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, महेश जारिका एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed