Spread the love

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म तिथि 23 जनवरी के अवसर पर

संसद में वक्ता के रूप में प्रतिभागी का होगा चयन..

सरायकेला Sanjay । नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आगामी 23 जनवरी को संसद भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्र के 27 राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभा के चयन हेतु जिला स्तर से चयन प्रक्रिया शुरू होनी है। जिला स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा। तत्पश्चात राष्ट्र स्तर पर चयन होने पर संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा।

भाग लेने वाले युवा इन बिंदुओं का ध्यान रखेंगे :-

आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को 15 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए। भाषण का विषय-“नेताजी सुभाष चंद्र बोस-जीवन और विरासत अमृत काल की युग में”/ “Netaji Subhash Chandra Bose-Life and Legacy in the age of Amrit Kaal.” भाषण का माध्यम हिंदी अंग्रेजी भाषा हो सकती है। भाषण के लिए अधिकतम 3 मिनट का समय दिया जाएगा। भाग लेने के लिए प्रतिभागीगण अपने जिले के नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में छः जनवरी तक संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल- dyc.seraikella@gmail.com

Advertisements

You missed