Spread the love

जिले के सभी बुजुर्गों हेतु बुढ़ापे की लाठी बना सर्वजन पेंशन योजना; जिले में अब तक कुल 66415 लोगों को राज्य संपोषित सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत किया गया लाभान्वित।

राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के कुल 118825 जनों को मिल रहा है लाभ।

सरायकेला। झारखंड राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब झारखंड के सभी योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। पूर्व में सीमित संख्या में लाभुकों पेंशन देने की बाध्यता को राज्य सरकार द्वारा समाप्त करने का प्रतिफल है कि अब तक पेंशन से वंचित राज्य के सभी सुपात्र लाभुक सरकार द्वारा लागू की गई सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित हो रहे हैं। सभी छूटे हुए वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन, आदिम जनजाति एवं एचआईवी एड्स पीड़ित को योजना से जोड़ने की प्रक्रिया गतिमान है।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां जिले में नवंबर 2021 से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार के द्वारा लागू सर्वजन पेंशन योजना के उपरांत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना तहत 40710, मुख्यमंत्री राज निराश्रित महिला सामान भेजना योजना के तहत 18556, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पिछड़ा योजना के तहत 586, मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों के सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत 586 तथा स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंब प्रोत्साहन योजना तहत 6464 जनों को पेंशन का लाभ मिला है।

सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत राज्य के सभी वर्गों के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की निराश्रित महिला तथा 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांग तथा एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति को लाभ देने का प्रावधान किया गया है। तथा योजना का लाभ सभी को आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा बीपीएल परिवार के सदस्य होने की अनिवार्यता एवं राशन कार्ड की बाध्यता को समाप्त कर सीधे वोटर आईडी कार्ड से योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

Advertisements

You missed