सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में विद्यालय
स्तरीय त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन…
सरायकेला Sanjay । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में विभिन्न विषयों से संबंधित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका बृहस्पतिवार को समापन किया गया। प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर विद्यालय के शिक्षक रिंकू नाथ सतपति के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आचार्य रिंकू नाथ सतपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तार से चर्चा की। शिक्षा नीति में किस प्रकार के बदलाव हुए हैं, कौन-कौन से नए विषय जोड़े गए हैं, छात्र-छात्राओं को किस प्रकार से स्वावलंबी बनाया जा सकता है, आगे चलकर भविष्य में वे आत्मनिर्भर कैसे हो सकते हैं, विषय चयन में किस प्रकार की स्वतंत्रता प्राप्त हो सकती है, मातृभाषा से शिक्षा, पठन-पाठन के तरीके में बदलाव आदि अनेकानेक विषयों पर चर्चा की गई।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य ने शिक्षा नीति के आज के संदर्भ में क्यों अत्यावश्यक बन गया है इससे श्रेष्ठ भारत का निर्माण किस प्रकार से हो सकता है और इस शिक्षा नीति को लागू करने में शिक्षक शिक्षिकाओं की क्या भूमिका हो सकती है, इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किए गए। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान विषय का प्रशिक्षण दिया गया। सभी विषयों का प्रशिक्षण विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया। संस्कृत विषय का प्रशिक्षण प्रतिमा, चंदन कुमार दास और रंजन पति के द्वारा दिया गया। अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण रिंकू नाथ सतपति, संध्या, विजेता और आरती के द्वारा, हिंदी विषय का प्रशिक्षण शालिनी और जयप्रकाश के द्वारा और विज्ञान विषय का प्रशिक्षण तुषार कांत पति, कंचन और रिंकी के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में बंदनापोरांत सभी पंजियों को अद्धतन किया गया। तत्पश्चात शिक्षक अनूप और अनंता दुबे के द्वारा संगणक विषय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंत में तीनों ही दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य ने किया और हर एक दिन उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मार्गदर्शन दिए। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर उपस्थित रहे। शांति पाठ के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।