जल निकासी के लिए श्री सीमेंट कंपनी के तकनीकी दल द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण…
सरायकेला Sanjay । श्री सीमेंट कंपनी हांसदा बुरुडीह की तकनीकी दल द्वारा रेंगोगोड़ा गांव स्थित रेलवे पुल के नीचे से पानी की निकासी करने और गड्ढों का समतलीकरण कर सड़क निर्माण करने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। तथा जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें निर्माण के विरुद्ध होने वाली संपूर्ण व्यय राशि का भुगतान कंपनी प्रबंधन के द्वारा किया जाएगा।
उक्त बातें कंपनी के यूनिट हेड आरके सिंह ने निरीक्षण के दौरान बताएं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुआ कि उक्त पुल क्षेत्र चक्रधरपुर रेलवे मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है। इसलिए कार्य प्रारंभ करने के पहले डीआरएम चक्रधरपुर को सूचित करते हुए सहमति प्राप्त कर लेना उचित रहेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया श्रीमती रयबारी माझी, ग्राम प्रधान दिलीप प्रधान, समाजसेवी जगबंधु प्रधान और घनपत महतो के साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे।