एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली; कहा खेल के विकास के लिए हर कदम रहेंगे साथ…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत के ग्राम जोजो में जोहार आदिवासी क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली और विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसके रोमांचक फाईनल मुकाबले में तानिया एफसी जमशेदपुर ने एपीसी सरमाली को पेनेल्टी शूटआउट के जरिए 3-1 से पराजित कर विजेता बना।
तानिया एफसी जमशेदपुर को प्रथम पुरस्कार के रुप में मुख्य अतिथि भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने 21 हजार नगद और द्वितीय पुरस्कार के रुप में एपीसी सरमाली को विजय महतो ने 16 हजार नगद व तृतीय पुरस्कार के रुप में नंदीडीह एफसी को जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने 10 हजार नगद तथा चतुर्थ पुरस्कार के रुप में कुणाल स्पोटिंग को कमलपुर पंचायत के मुखिया नवकिशोर सरदार ने नगद 10 हजार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गणेश महाली ने कहा कि खेल के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई सहयोग की आवश्यकता हो तो खिलाड़ी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उनको यथासंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जोजो ग्राम में जोहार आदिवासी क्लब द्वारा पिछले 8 वर्षों से 7 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें मुझे शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। इसके लिए कमेटी के तमाम साथियों का उन्होंने धन्यवाद किया। मौके पर ग्राम प्रधान अर्जुन सरदार, श्रीपति सरदार, पदमालोचन मंडल, भीम सरदार, भरत सरदार, शिशिर मंडल, चंद्रकांत सरदार, कंचन सरदार, अतुल सरदार, अर्जुन लोहार, विनोद लोहार, अतुल सरदार आदि का सफल आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
