मुखी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता ने विद्यालय विकास को लेकर की
बैठक….
सरायकेला Sanjay । मुखी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता रंजन कारुवा ने विद्यालय विकास को लेकर सीनी स्थित सुवर्णपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक की। बैठक में बच्चों को नियमित रूप से प्रतिदिन विद्यालय भेजने और पढ़ाई में अभिभावकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने जैसे विषय पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह पर रोक लगाने, किशोर किशोरियों के उत्थान के लिए श्रम मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षित करने, नशा मुक्ति का शिकार नव युवकों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष ध्यान देने जैसे विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में सिस्टर अना, प्रधानाध्यापिका कुसुम मुखी, वार्ड पार्षद रेखा मुखी, शिक्षक शुभेंदु कर्मकार, दुलाली मुखी, रोशनी मुखी, दीपा मुखी, शोभा मुखी, कृष्णेन्दु कर्मकार, कविता मुखी, लखी मुखी, पूजा शर्मा, तारू मुदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।