Spread the love

उपायुक्त ने जिले के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के प्रथम तीन टॉपर प्रतिभाओं को किया सम्मानित . . .

सरायकेला (  संजय )

Advertisements
Advertisements

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर, साइंस एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम क्रमवार बच्चों से परिचय तथा उनके लक्ष्य पर चर्चा कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कई बिन्दुओं पर चर्चा कर सलाह दी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिले में 10वीं कक्षा का रिजल्ट बेहतर (97%) पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए है। इस दौरान 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपायुक्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिवावक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामनायें दी।


सम्मानित होने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं में 10वीं कक्षा के लिए जिला स्तर पर प्रथम टॉपर रही सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला की रश्मिता पति, विद्या टॉपर रहे प्रस्तावित हाई स्कूल सीदाडीह के धर्मवीर प्रधान, एवं तृतीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला की वर्षा सिंह को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार बारहवी कक्षा साइंस के लिए जिला स्तर पर प्रथम टॉपर रहे एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला के रोशन महतो, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे सिंहभूम कॉलेज चांडिल के सुजीत कु. महतो एवं तृतीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्रकाश महतो को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार 12वीं कक्षा आर्ट्स के लिए प्रथम डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी के तुषार अग्रवाल, सेकंड डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे इंटर कॉलेज तिरूल्डीह के सुहेब अंसारी एवं तृतीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे एसएस प्लस टू हाई स्कूल गम्हरिया के रोहित टूडू को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 12वीं कॉमर्स के लिए प्रथम डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर की अंकिता सिंह, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर की चित्र चटर्जी एवं तृतीय डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे छोटानागपुर कॉलेज हेंसल के सुफल टुडू को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

You missed