हिट एंड रन के केंद्र सरकार के नये आदेश के विरोध का सरायकेला में दिखा कर असर; ट्रक और बसों का परिचालन रहा बंद . . .
सरायकेला : SANJAY
जिला मुख्यालय सरायकेला में ट्रक एवं बस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार के नए आदेश का विरोध करते हुए सड़कों पर बस एवं ट्रक का परिचालन बंद कर दिया है। इस दौरान ट्रक व बस चालकों ने सरायकेला स्थित नए बस स्टैंड में जमकर प्रदर्शन किया। बस का प्रचलन नहीं होने से जहां यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ट्रक आनर्स के संगठन के कारण सड़कों पर जहां कहां ट्रक खड़े हो गए और ट्रकों की लंबी कतार लग गई। जिला मुख्यालय सरायकेला से लंबी दूर के लिए किसी प्रकार की बस नहीं चली लोगों को छोटे छोटे वाहन मैक्सी टैक्सी के भरोसे अपनी यात्रा करनी पड़ी। वहीं कांड्रा में चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के कारण टाटा से सरायकेला बसों का परिचालन ठप रहा। यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश भी देखा गया। केंद्र सरकार द्वारा हिट एन्ड रन क़ानून में बदलाव को लाए गए नए अधिनियम के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल को देखते हुए कई चालकों ने अपने अपने वाहनों को सरायकेला साहेबगंज के समीप खड़ा कर दिया।
