दो दिवसीय विंटर कप 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का
हुआ शुभारंभ..
सरायकेला Sanjay । फाइटर 11 सरायकेला के तत्वाधान सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम एसएफसी ग्राउंड में दो दिवसीय विंटर कप 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर सह समाजसेवी जलेश कवि ने नारियल फोड़कर और स्ट्रोक लगाकर किया। इस अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल जीवन में अनुशासन की सीख देता है। सच्ची लगन और अनुशासन के साथ क्रिकेट के खेल में किया गया प्रयास केरियर भी बना सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
आवश्यकता है कि ऐसे प्रतिभाओं को मंच और संसाधन उपलब्ध करा कर उभारा जाए। इस अवसर पर गुड्डू सेन, शंभू आचार्य, सहदेव कर, राजीव रथ, बुल्लु मिश्रा, सीमांचल हांसदा एवं शुभम कर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में रांची, जमशेदपुर, घाटशिला, चक्रधरपुर, चाईबासा, खरसावां, राजनगर और सरायकेला की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें पहले दिन 8 टीमों के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट का पहला मैच एवेंजर सरायकेला और रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जिसमें 44 रनों का पीछा करते हुए रॉयल स्ट्राइकर ने जीत हासिल की। खेले गए अन्य मैचों में फागू बाबा जमशेदपुर की टीम ने विजय हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। बताया गया कि रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम को ₹25000 नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹20000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक कमेटी फाइटर 11 सरायकेला के सत्यम, विशाल, गौतम, आकाश, ऋषि, देव, गौरव, सोमू सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।