Spread the love

सड़क अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सड़क पुनर्निर्माण कराने की ग्रामीणों ने उपायुक्त से की मांग…

गम्हरिया (जगबंधु महतो) 

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के केरला पब्लिक विद्यालय से कोलाबीरा तक 5.67 किलोमीटर सड़क को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2019 में ही स्वीकृति मिली थी। जिसका निविदा संख्या 79/2019 के तहत 1.72 करोड़ की लागत से 12 माह के कार्य अवधि में निर्माण कराना था ।जो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी आंदोलन और दिनांक 25.11.2021 को विज्ञापन संख्या PR 2576115 रूलर वर्क डिपार्टमेंट 21-22 के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग सरायकेला के कार्यपालक अभियंता की चेतावनी, जिसमें 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने अर्थात 03.12.2021 को सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की उपस्थिति में अंतिम माफी की चेतावनी दी गई थी l

इस चेतावनी के बावजूद भी यह सड़क निर्माण कार्य Feb 2023 के अंत तक पूर्ण किया गया l इस सड़क निर्माण कार्य के 2 महीने ही हुए हैं कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं। जलजमाव एवं गिट्टी उखड़ने लगे हैं। इस सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है l संवेदक ने इस सड़क निर्माण के नाम पर ग्रामीणों के साथ छलावा किया है । यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग किया की सड़क का पुनर्निर्माण कराने एवं संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

मौके पर अमित सिंहदेव,प्रशांत महतो,रश्मि साहू,अजय ठाकुर,सुमन महतो,सत्यम सरदार,संजीत कुमार के साथ-साथ के ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed