एमएस डीडी स्टील पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला Sanjay : कोलाबीरा के मुड़िया पंचायत स्थित एमएस डीडी स्टील पावर लिमिटेड कंपनी पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए तीन पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। जन आन्दोलन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र मंडल के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चार सदस्यीय टीम द्वारा उपायुक्त अरवा राजकमल को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गई। मामले पर उपायुक्त ने जांच करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण वापस लौटे।
मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने बताया कि कंपनी द्वारा लगातार वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है। कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से क्षेत्र में आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ साथ जानवरों पर भी इसका खराब असर देखने को मिल रहा है। कंपनी द्वारा छोड़े जा रहे वायु प्रदूषण के कण नदी नाले पर गिरने से उसकी परत जमने लगी है। जिसका पानी पीना भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रदूषण नियंत्रण शर्तों का अनुपालन नहीं कर रही है। वायु नियंत्रण प्रदूषण अधिनियम 1981 का भी कंपनी द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अन्दर मामले का निष्पादन किया जाए, अन्यथा ग्रामीण उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में सुशेन महतो, सुशेन मार्डी, मो. जुबेर, मो. करीम, जाकिर हुसैन, जय प्रकाश महतो, सरफराज हुसैन, अमजद हुसैन, मदन महतो, अहमद आलम, सिकन्दर सोरेन, घनश्याम हांसदा, लालबहादूर, दुर्गा सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे।