Spread the love

बनकटी डास्ट प्लांट द्वारा मनमानी रवैया से ग्रामीण परेशान,उठे विरोध के स्वर…

राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बनकटी स्थित(मुख्य मार्ग के समीप) काला डास्ट फैक्टरी में रविवार को ग्रामीणों ने प्लांट के बाहर धरना देते हुए।कंपनी के मनमानी रवैये को बंद करने की चेतावनी दी।ग्रामीणों ने बताया कि इस प्लान से निकलने वाले वेस्टऐज राख को कंपनी संचालक द्वारा मनमानी तरीके से कहीं भी फेंक दिया जा रहा है कभी हरे-भरे मैदान में तो कभी सड़क किनारे ,खेतों में ,तालाब किनारे कई बार मना करने के बावजूद मनमाने रैवये से जहां तहां गिराया जा रहा है।जिससे हम सब बनकटी गांव के ग्रामीण काफी परेशान है।
वहीं दो दिन पहले जब राख को गांव के बड़े तालाब के समीप फेंक दिया गया तब ग्रामीण उग्र हो गए। क्योंकि बारिश के दिनों में तालाब का पानी बढ़ने पर सड़क किनारे बने कलवेट के नीचे से खेतों में पहुंचता है उस कलवेट को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है ।और वहां भारी मात्रा में राख ढेर कर दिया गया है।इसी का विरोध करने रविवार को बनकटी के सैकड़ों ग्रामीण प्लांट गेट के समीप एकत्रित हुए।और कंपनी प्रबंधक से इस मनमानी रवैया को बंद करने की मांग की गई, और कहा गया कि जितने एरिया में आपका प्लांट है उतने ही एरिया के अंदर आप कार्य करें।लेकिन धूल नही उड़नी चाहिए, ना मशीन की आवाज आनी चहियर, प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज को जहां-तहां गिराकर गांव की हरियाली और वातावरण को दूषित करने का काम किया जा रहा है।
कहीं कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस मैदान में पहले बैल चला करते थे अब वहां राख का ढेर है और घास पेड़ पौधे आदि में धूल कण भर गया है। यहां तक कि आसपास के घरों में प्लांट का धूलकण घुस जाता है और प्लांट की आवाज से घर में पढ़ रहे बच्चों के पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ध्वनि एवं वायु प्रदूषण को नही रोकती है तबतक प्लांट बंद रहेगा और साथ-साथ गांव के तालाब किनारे गिराया गया वेस्टेज राख को कंपनी नहीं हटाती है तो आने वाले दिनों में ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेंगे ।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट

Advertisements

You missed