Spread the love

सरायकेला  : गमहरीया में जे. एल. के. एम. पार्टी का सदस्यता अभियान सह मिलन समारोह में टफ सील्स कंपनी के मजदूर हुए शामिल…

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

जेएलकेएम पार्टी की ओर से गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पंचायत के महुलडीह फुटबॉल मैदान में सदस्यता अभियान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ-साथ टफ सील्स कंपनी के मजदूरों ने भी पार्टी की नीति और सिद्धांतों से प्रेरित होकर जेएलकेएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला विधानसभा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी, विशिष्ट अतिथि इंचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी तरुण महतो, कोल्हान अध्यक्ष नवीन महतो तथा सरायकेला जिला अध्यक्ष दीपक महतो मौजूद रहे।

टफ सील्स कंपनी के मजदूरों ने आभार स्वरूप भोज का किया आयोजन

हाल ही में टफ सील्स कंपनी में जेएलकेएम पार्टी द्वारा किए गए आंदोलन की सफलता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए टफ सील्स कंपनी के मजदूरों ने भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस महतो, कार्तिक महतो, दुबराज प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

जेएलकेएम पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता

गौर करने वाली बात है कि, नये राजनीतिक रूप से उभरने वाली पार्टी जे. एल. के. एम. विधायक जयराम महतो के बे-बाक और स्पष्ट वाणी के कारण कम समय में ही लोगों के लिए चर्चित हो गया है । और इसका राजनीतिक लाभ पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आसानी से जन समुह के सहयोग का मिलना भी दिखने लगा है ।

जरूरत है कि, कार्यकर्ताओं में पार्टी के वसूलों को ईमानदारी से अनुसरण करने की क्षमता होनी चाहिए। वर्ना, राजनीतिक लूडो जैसी खेल होता है, एक पल में अर्स पर बैठा देता है तो, दुसरे ही पल में एक छोटी सी गलती क्षण में फर्स पर पटक देता है । राजनीतिक इतिहास में अनगिनत ऐसी घटनाएं देखा गया है ।

You missed