Advertisements

धुलौट के साथ 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन…
सरायकेला। श्री श्री हरि संकीर्तन समिति नवाडीह के तत्वाधान नवाडीह गांव स्थित हरि मंदिर में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय 24 प्रमाण श्री श्री राधे गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्तन का बुधवार को भव्य धुलोट के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर मेजबान नवाडीह संकीर्तन मंडली द्वारा श्री राधा गोविंद की प्रतिमा के साथ संकीर्तन करते हुए ग्राम क्षेत्र का परिभ्रमण किया गया। जहां अपने अपने घर के दरवाजे पर ग्रामीणों ने भगवान श्री राधा गोविंद का स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर गुलाल और धूलि की होली खेली। भक्तिमय बने गांव क्षेत्र में इस दौरान दर्जनों भक्तों की उपस्थिति में हरि नाम के संकीर्तन गुंजायमान होते रहे।
