सरायकेला से होकर गुजरे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी;
जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत…..
सरायकेला। चाईबासा प्रवास से होकर जमशेदपुर की ओर जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जगह-जगह पर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। सरायकेला स्थित गैरेज चौक पर भाजपाइयों द्वारा फूल माला पहनाकर बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, भाजपा नेता गणेश महाली, उदय प्रताप सिंहदेव, बबन सिंह, सोहन सिंह, बद्रीनारायण दारोगा, कृष्णा चंद्र राणा, पिंकी मोदक एवं रीता दुबे सहित दर्जनों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
उसके बाद बाबूलाल मरांडी सदर अस्पताल में आयोजित किए जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे। जहां रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया। मौके पर भाजपा के सुमित चौधरी एवं रमेश ह़ांसदा सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार काम नहीं कर रही है। कमाने में लगी हुई है। चाहे बालू हो या पत्थर या लोहा या फिर कोयला सभी को कमाई का जरिया बनाया हुआ है। अब तो जमीन लूटने का काम भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कोई अपना घर बंद करके जाता है तो दूसरा कोई उस पर कब्जा कर ले रहा है। ना पुलिस सुन रही है और ना ही प्रशासन।
बाजार समिति पर उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत हुआ है। और हम लोग आएंगे तो उसे हटा देंगे। कोलाबीरा में सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता शंभू मंडल के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में अगली सरकार भाजपा की सरकार की बात कही।