Spread the love

मुड़कुम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया गणेश गागराई

चलाया रेंडम जनसंपर्क अभियान…..

सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत होने वाले तीसरे चरण में चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया रहे गणेश गागराई ने रेंडम जनसंपर्क अभियान चलाते हुए पंचायत अंतर्गत शत्रुशाल, बाटीडीह, रूंडासाई, भंडारीसाई, बाना, जोरडीहा, कृष्णापुर, लोवाडीह, प्रधानडीह, झालियापोसी, नुआगोड़ा, धरमडीहा एवं मुड़कुम गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मतदाताओं से सहयोग की अपील की। मौके पर राजाराम महतो, राजकिशोर महतो, सुबोध रंजन महतो, कुमुद रंजन महतो, कोल झारखंड बोदरा, दासू मेलगांडी, गोपबंधु तांती, शंकर सीजुई, शंकर पूर्ति, सुदर्शन सरदार, बाला महतो, मंगला नायक, तारा गागराई, मुनू सरदार एवं रिंकी कोड़ा विशेष रूप से जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे।

You missed