Spread the love

मूसलाधार बारिश में हुआ जीवन अस्त-व्यस्त….

सरायकेला। अक्षय तृतीया की शाम सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। जिसमें जहां नगर क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गई, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तेज आंधी के कारण कई घरों के खपरैल छप्पर को काफी नुकसान पहुंची है।

नगर क्षेत्र में चौक के पास पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। पैलेस चौक एवं इंद्रटांडी के मल्लिक तालाब रोड पर पानी बहने से आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। इधर छोटादावना पंचायत क्षेत्र में तेज आंधी से दो दर्जन से अधिक खपरैल छप्पर वाले मकानों को नुकसान पहुंचा है।

छोटा दावना पंचायत के बैस्टनसाही गांव के लखन मुर्मू, धानो सुरेन, आदान हांसदा वैशाखी सोरेन, पालू हांसदा, भोगाना सुरेन, निमाय सुरेन एवं झोपा मुर्मू के खपरैल मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।

Advertisements

You missed