Spread the love

पंचायत चुनाव को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण….

मास्टर प्रशिक्षक ने सीखे मतपेटी से चुनाव कराने के तरीके….

सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बृहस्पतिवार को एनआर प्लस टू हाई स्कूल में चांडिल अनुमंडल अंतर्गत इचागढ़ एवं कुकडु प्रखंड के सभी विभागकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ये ट्रेनर आगामी दिनों में पीठासीन अधिकारी व मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे।

Advertisements
Advertisements

प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक या विधि नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यो का अपर्याप्त ज्ञान आपके मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें। क्योकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य पोलिंग पसर्नल्स को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें।

प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई। तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को सभी सवालों के जवाब भी प्रशिक्षकों द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा हीं हम किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिषत सम्पादन कर सकते है।

Advertisements

You missed